Monday, April 20, 2020

1. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

कक्षा दशम्
अध्याय 1
रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
प्रश्नोत्तर NCERT Textbook
1.1 रासायनिक समीकरण
प्रश्न1. वायु मे जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?
उतरः
मैग्नीशियम एक अति क्रियाशील धातू है अतः यह हवा के साथ प्रतिक्रिया करके मैग्नीशियम ऑक्साइड  का एक परत बनाता है जो आगे कि प्रतिक्रिया को जारी रखने में बाधा पहुँचाता है। इसलिए, वायु अथवा ऑक्सीजन में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को रेगमाल(Sand Paper) से रगडकर साफ कर लिया जाता है।

प्रश्न2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओॆ के लिए संतुलित समीकरण लिखिएः
(i) हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड
उतरः
H₂ + Cl₂ → 2HCl
(ii) बेरियम क्लोराइड + ऐलुमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + ऐलुमिनियम क्लोराइड
उतरः
(iii) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाड्रोजन
उतरः
2Na + 2H₂O → 2NaOH + H₂
प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतो के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिएः
(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।
उतरः
BaCl₂(aq) + Na₂SO₄(s) → BaSO₄(s) + 2NaCl(aq)
(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते है।
उतरः
NaOH(aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + H₂O(l)

1.2 रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार
प्रश्न1. किसी पदार्थ X के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है।
(i) पदार्थ X का नाम तथा इसको सूत्र लिखिए।
उतरः
 कैल्सियम ऑक्साइड अथवा बिना बुझा हुआ चूना
रासायनिक सूत्रः (CaO)
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदर्थ X की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।
उतरः
CaO एवं H₂O की रासायनिक अभिक्रिया नीचे दिया गया है।
CaO + H₂O → Ca(OH)₂(aq) + ऊष्मा
प्रश्न 2. क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यो? उस गैस का नाम बताइए।
उतरः
वियोजन अभिक्रिया के कारण परखनली में एकत्रित गैस हाइड्रोजन का आयतन ऑक्सीजन से से दोगुनी है।

1.2.3 विस्थापन अभिक्रिया
प्रश्न1. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यो बदल जाता है?
उतरः
इस अभिक्रिया में, लोहे ने कॉपर को कॉपर सल्फेट के विलयन से विस्थापित कर दिया। इस कारण विलयन के रंग के साथ-साथ लोहे के कील का भी रंग बदल जाता है।
इस अभिक्रिया को विस्थापन अभिक्रिया कहा जाता है।
ऱासायनिक अभिक्रिया को नीचे दिखाया गया है।
Fe(s) + CuSO₄(aq) → FeSO₄(aq) + Cu(s)

प्रश्न 2. क्रियाकलाप 1.10 से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए।
उतरः
द्विविस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण नीचे दिया गया है।
Na₂SO₄(aq) + BaCl₂ → BaSO₄(s) + 2NaCl(aq)
प्रश्न 3. निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित पदार्थ की पहचान कीजिएः
(i) 4Na(s) + O₂ → 2Na₂O(s)
उतरः
इस अभिक्रिया में सोडियम उपचयित पदार्थ है।
(ii) CuO(s) + H₂(g) → Cu(s) + H₂O(l)
उतरः
इस अभिक्रिया में हाइड्रोजन उपचयित पदार्थ है।

अभ्यास
प्रश्न 1. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध मे कौन सा कथन सत्य है?
2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO₂(g)
(a) सीसा अपचयित हो रहा है।
(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
(i) (a) एवं (b)
(ii) (a) एवं (c)
(iii) (a), (b) एवं (c)
(iv) सभी
उतरः
सीसा अपचयित हो रहा है एवं कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
अतः सही विकल्प (ii) होगा।

प्रश्न2. Fe₂O₃ + 2Al →Al₂O₃ + 2Fe
उपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की हैः
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
उतरः
यह एक प्रकार का विस्थापन अभिक्रिया है क्योंकि अल्युमिनियम, लोहे को उनके योगिक से विस्थापित कर रहा है।
अतः सही विकल्प (d) होगा।

प्रश्न 3. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नही होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तरः
हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
 

1.Chemical Reactions and Equations

Class X
Chapter 1.
Chemical Reactions and Equations
Questions Answers (NCERT Textbook)

1.1 Chemical Equations

Q.No.1. Why should a magnesium ribbon be cleaned before burning in air ?
Answer:
Magnesium ribbon is very reactive metal so it easily reacts with air and make a layer of magnesium oxide. The layer of magnesium oxide is quite stable and prevents further reaction of magnesium with air or oxygen. Therefore, magnesium ribbon is cleaned by sand paper to remove the layer of magnesium oxide before burning in air. Magnesium ribbon burns with air and gives magnesium oxide.
The word equation for the reaction would be
Magnesium + Oxygen → Magnesium Oxide.
This word equation may be represented by following chemical equation.
2Mg + O₂ → 2MgO

Q.No.2. Write the balanced equation for the following chemical reactions.
(i) Hydrogen + Chlorine → Hydrogen chloride
Answer:
The above word equation may be represented by following chemical equation
H₂ + Cl₂ → 2HCl

(ii) Barium chloride + Aluminium sulphate → Barium sulphate + Aluminium chloride
Answer:
The above word equation may be represented by
3BaCl₂ + Al₂(SO₄)₃ → 3BaSO₄ + 2AlCl₃

(iii) Sodium + Water → Sodium hydroxide + Oxygen
Answer:
The above word equation may be represented by following chemical equation.
2Na + 2H₂O → 2NaOH + H₂

Q.No.3. Write a balanced chemical equation with symbols for the following reactions.
(i) Solution of barium chloride and sodium sulphate in water react to give insoluble barium sulphate and the solution of sodium chloride.
Answer:
The above equation may be represented by following chemical equation.
BaCl₂(aq) + Na₂SO₄(aq) → BaSO₄(s) + 2NaCl(aq)

(ii) Sodium hydroxide solution (in water) reacts with hydrochloric acid solution (in water) to produce sodium chloride solution and water.
Answer:
The above equation may be represented by following chemical equation.
NaOH(aq) + HCl(aq) → NaCl(l) + H₂O(l)

Recently Added

Chemical Reactions and Equations

Available Educational Materials