Free Online Materials For Those Students Who Need Substitute Classes For Physics, Chemistry and Mathematics !
Thursday, August 3, 2023
Wednesday, August 2, 2023
विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति (Analytical Reasoning) शार्ट ट्रिक और उदहारण
पूछे जाने वाले प्रश्नों पर एक दृष्टि
1.विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम पर आधारित प्रश्न
उदाहरणः निर्देश (प्रश्न-संख्या 1-5): निम्नलिखित जानकारियों का अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
A, B, C, D, E और F छः व्याख्यान, प्रतिदिन एक व्याख्यान के क्रम से, सोमवार से रविवार तक के बीच निम्नलिखित वर्णित अनुक्रम से आयोजित किए जाने हैं।
(i) ‘C’ का आयोजन शुक्रवार को नहीं किया जाना चाहिए।
(ii) ‘A’ का आयोजन ‘D’ के ठीक पहले किया जाना चाहिए।
(iii) ‘B’ और ‘F’ के बीच में दो दिनों का अन्तर होना चाहिए।
(iv) किसी एक दिन कोई व्याख्यान नहीं है (पर शनिवार ऐसा दिन नहीं है) और उस दिन के ठीक पहले ‘F’ आयोजित किया जाना चाहिए।
(v) ‘E’ का आयोजन बुधवार को होना चाहिए और उसके पश्चात् ‘F’ का आयोजन नहीं होना चाहिए।
1. ‘D’ व्याख्यान का आयोजन किस दिन होगा?
- रविवार
- बृहस्पतिवार
- शनिवार
- शुक्रवार
2. कौन-सा दिन कोई व्याख्यान नहीं है?
- सोमवार
- रविवार
- शुक्रवार
- मंगलवार
3. ‘F’ और ‘D’ के बीच में कितने व्याख्यान आयोजित किये गए?
- तीन
- एक
- दो
- एक भी नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्याख्यान शृखला का अंतिम व्याख्यान होगा?
- C
- B
- A
- तय नहीं कर सकते
5. व्याख्यानों के आयोजन का सम्पूर्ण क्रम ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी अपेक्षित नहीं है?
- JV
- HS
- GH
- इनमें से कोई नहीं
हलः प्रश्न-संख्या (1-5) तक के उत्तर के लिए तालिका-टेबल
1. (3): ‘D’ का व्याख्यान शनिवार को होगा
2. (4): मंगलवार को कोई भी व्याख्यान नहीं है।
3. (1): ‘F’ और ‘D’ के बीच में ‘तीन’ व्याख्यान आयोजित किये गए।
4. (1): व्याख्यान ‘C’ शृंखला का अंतिम व्याख्यान होगा।
5. (4): व्याख्यानों का क्रम ज्ञात करने के लिए सभी जानकारी अपेक्षित हैं।
2. व्यवस्था क्रम पर आधारित प्रश्न
उदाहरणः निर्देश (प्रश्न-संख्या 6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
P, Q, R, S एवं T पाँच मित्र विभिन्न शहरों – देहरादून, जयपुर, चंडीगढ़, रायपुर एवं बेंगलुरु – तीन विभिन्न यातायात के साधनों – रेलगाड़ी, हवाई-जहाज तथा कार से गए, पर जरुरी नहीं है कि इसी क्रम में। यातायात के तीन साधनों में से दो साधन का उपयोग दो-दो व्यक्तियों द्वारा किया गया। हवाई-जहाज का उपयोग केवल उसी व्यक्ति ने किया जो बेंगलुरु गया। T कार के द्वारा जयपुर गया तथा P रेलगाड़ी से चंडीगढ़ गया। एक व्यक्ति जिसने रेलगाड़ी से यात्रा की वह देहरादून नहीं गया। Q रेलगाड़ी से तथा R कार से गया।
6. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन Q के लिए सत्य है?
- चंडीगढ़ – कार
- जयपुर – रेलगाड़ी
- देहरादून – रेलगाड़ी
- रायपुर – रेलगाड़ी
7. निम्नलिखित व्यक्ति – यात्रा के साधन संयोजनों में से कौन-सा सत्य है?
- T – रेलगाड़ी
- P – कार
- R – हवाई-जहाज
- S – हवाई-जहाज
8. देहरादून जाने वाला व्यक्ति किस माध्यम से गया?
- रेलगाड़ी
- हवाई-जहाज
- कार
- डाटा अपर्याप्त
9. निम्नलिखित में से देहरादून की यात्रा किसने की?
- T
- S
- R
- P
10. निम्नलिखित में से स्थान और परिवहन माध्यम का कौन-सा संयोजन सही नहीं है?
- चंडीगढ़ – रेलगाड़ी
- रायपुर – कार
- जयपुर – कार
- बेंगलुरु – हवाई-जहाज
हलः प्रश्न-संख्या (6-10) तक के उत्तर के लिए तालिका-टेबल
दी गई जानकारियों को इस प्रकार सारणीबद्ध किया जा सकता है-
6. (4): Q रेलगाड़ी से रायपुर गया।
7. (4): संयोजन S – हवाई-जहाज सही है।
8. (3): R कार द्वारा देहरादून गया।
9. (3): R देहरादून गया।
10. (2): संयोजन रायपुर – कार सत्य नहीं है।
3. रक्त संबंध व पेशा पर आधारित प्रश्न
उदाहरणः निर्देश (प्रश्न-संख्या 11-15): निम्नलिखित जानकारियों का अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
(i) P, Q, R, S, T और U इन छः व्यक्तियों का एक परिवार है। वे पेशे से इंजीनियर, डाॅक्टर, अध्यापक, सेल्समेन, मैनेजर और वकील हैं।
(ii) परिवार में दो विवाहित युगलों का जोड़ा है।
(iii) मैनेजर, ‘U’ का पितामह है, जो कि इंजीनियर है।
(iv) सेल्समेन ‘R’ एक महिला अध्यापक से विवाहित है।
(v) डाॅक्टर ‘S’ का विवाह एक महिला मैनेजर से हुआ है।
(vi) ‘Q’, ‘U’ और ‘T’ की माँ है।
11. इस परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
- चार
- तीन
- दो
- जानकारी अधूरी है
12. ‘P’ किस प्रकार ‘T’ से संबंधित है?
- भाई
- चाचा
- पितामह
- पिता
13. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘P’ का पेशा है?
- मैनेजर
- अध्यापक
- सेल्समेन
- डाॅक्टर
14. निम्नलिखित में से कौन-सा इस परिवार के विवाहित युगलों का जोड़ा है?
- PS, QR
- PQ, RS
- PR, QS
- तय नहीं कर सकते
15. निम्नलिखित में कौन-सा ‘T’ का पेशा है?
- डाॅक्टर
- इंजिनियर
- सेल्समेन
- वकील
हलः प्रश्न-संख्या (6-10) तक के उत्तर के लिए तालिका-टेबल
दी गई जानकारियों को इस प्रकार सारणीबद्ध किया जा सकता है –
11.(4): परिवार में पुरूषों की संख्या ज्ञात करने के लिए कथन में दी गई जानकारी अधूूरी है।
12.(3): ‘P’, ‘T’ का पितामह है।
13.(1): ‘P’ मैनेजर है।
14.(1): ‘PS’ और ‘QR’ इस परिवार के विवाहित युगलों का जोड़ा है।
15.(4): ‘T’ वकील है।
साधित उदाहरण (Solved Examples)
निर्देश (प्रश्न-संख्या 1 – 5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
B, M, T, R, K, H और D, III टियर स्लीपर बर्थ वाले रेलगाड़ी के एक डिब्बे में सफर कर रहे हैं। प्रत्येक का अलग-अलग व्यवसाय है, जैसे इंजीनियर, डाॅक्टर, आर्किटेक्ट, फार्मासिस्ट, वकील, पत्रकार और पैथोलाॅजिस्ट। उन्होंने दो लोअर बर्थें, तीन मिडल बर्थें और दो अपर बर्थें संभाली हुई हैं। B इंजीनियर है अपर बर्थ पर नहीं है, आर्किटेक्ट एकमात्र ऐसा दूसरा व्यक्ति है जिसने B की तरह बर्थ ली हुई हैं, M और H मिडल बर्थ पर नहीं हैं और वे पेशे से क्रमशः पैथोलाॅजिस्ट और वकील हैं। T फार्मासिस्ट है। D न तो पत्रकार है और न आर्किटेक्ट। K की बर्थ डाॅक्टर की तरह की है।
1. D का व्यवसाय क्या है?
- डाॅक्टर
- इंजीनियर
- वकील
- फार्मासिस्ट
2. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह मिडल बर्थ पर है?
- DKR
- DHT
- HKT
- DKT
3. निम्नलिखित में से ‘व्यक्ति – बर्थ – व्यवसाय’ का कौन-सा संयोजन सही है?
- R – लोअर – पत्रकार
- R – लोअर – आर्किटेक्ट
- D – अपर – डाॅक्टर
- K – अपर – वकील
4. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा लोअर बर्थ पर है?
- BD
- BR
- BT
- डाटा अपर्याप्त
5. आर्किटेक्ट कौन है?
- D
- H
- R
- डाटा पर्याप्त
हलः प्रश्न-संख्या (1-5) तक के उत्तर के लिए तालिका-टेबल
बैठने का क्रम इस प्रकार है –
(1): D डाॅक्टर है।
2. (4): D K T1.
3. (2):
4. (2): BR
5. (3):
Recently Added
Available Educational Materials
-
"दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात इनकी संगत भुजाओं के अनुपात के वर्ग के बराबर होता है"। दियाः- दो त्रिभुज क्रमशः ...
-
Theorem 6.6 Statement "The ratio of the areas of two similar triangles is equal to the square of the ratio of their correspondin...
-
Speed The rate of change of distance per unit time of a moving body is called speed. Speed = distance/time The SI unit of speed is metre...
-
Conservation of Linear Momentum Momentum The product of mass and velocity of a moving body is said to be momentum. It...
-
Slope of a Line A line in a coordinate plane forms two angles with the x-axis, which are supplementary. The angle (say) θ made by the li...
-
Chapter 9 Class X Exercise 9.1 Q.No. 1 A circus artist is climbing a 20 m long rope, which is tightly stretched and tied from the...
-
Consider about a circular path of radius r. A body moves from A to B with uniform speed v in time t. The body subtends an angle 𝜃 at the c...
-
Class X Probability Exercise 15.1 Q.No. 1. Complete the following statements: (i) Probability of an event E + Probability of the ev...
-
Chalcolithic Period • The end of the Neolithic period saw the use of metals of which copper was the fi rst. A culture based on the use of ...
-
Subject: Physics Class XII Chapter: 4. Moving Charges and Magnetism Ampere's Law "The integral of magnetic field arou...